Nita Porwal

President

About

जयोत्री एकेडमी स्कूल आज ज्ञान का वह दीपक जला रहा है , जिसके प्रकाश से प्रकाश प्रकाशित होकर छात्र-छात्राएँ नवीन परिवेश में अपने जीवन का नवसृजन कर सकें। इस के अतिरिक्त यह विद्यालय छात्र तथा छात्राओं के लिए समय-समय पर विभिन्न आयामों का भी आयोजन करता रहता है। इन आयामों के माध्यम से ही छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण के निर्देशन में विद्यालय अपने सुरम्य वातावरण में छात्र-छात्राओं के चतुर्दिक विकास द्वारा देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगा। विद्यालय परिवार को शुभ संदेश एव ंविद्यार्थियों को स्वर्णिम भविश्य की शुभकामनाएँ।

नीता पोरवाल
अध्यक्ष